'आसान नहीं'



हँसी खुशी जीवन जी लेना
इतना भी आसान कहाँ है ?

मिले चार दिन ही जीने को
फटी जिंदगी को सीने को
मौत खरीदेगी कितने में,
कीमत का अनुमान कहाँ है ?

दुनिया एक बड़ी सी सहरा
आठों पहर लगा है पहरा
प्यास बुझा पाये ना कोई,
सबको इसका भान कहाँ है ?

लोग जहाँ से कदम बढ़ायें
आखिर लौट वहीं पर आयें
बात अचंभे वाली लगती,
कोई भी हैरान कहाँ है ?

ईच्छाओं का बोझ उठाकर
अंगारों में झोंक जलाकर
झुलस गयी चमड़ी माटी की,
जिंदा अब ईंसान कहाँ है ?

✍ अनुकल्प तिवारी 'विक्षिप्त'

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

● रंभा-अवतरण ●

● विराट करुणा ●